Home Hindi कल्चर सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की अपनी टीम की...

कल्चर सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की अपनी टीम की घोषणा

56
0

कल्चर सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की अपनी टीम की घोषणा

अनिल सोंधी व लक्की शर्मा बने भाजपा कल्चर सेल के जिला महामंत्री
लुधियाना 17 अगस्त लुधियाना (दविंदर वर्मा): भाजपा लुधियाना कल्चर सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन स्थानीय अंबेडकर भवन नजदीक जालंधर बाई पास में हुआ जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा,पूर्व जिला प्रधान पंजाब कार्यकारिणी सदस्य जतिंदर मित्तल, सीनियर नेता प्रवीण बंसल, जिला उपाध्यक्ष डा.निर्मल नय्यर,लक्की शर्मा, जिला सचिव नवल जैन, प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, एस.सी.मोर्चा के अध्यक्ष जतिंदर गोरियान विशेष तौर से इस समारोह में शामिल हुए। कल्चर सेल के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान से सलाह मशवरे के बाद अपनी टीम का ऐलान किया। जिसमे उन्होंने
बलविंदर रसीला, सौरव बंसल, बलवीर मानक, राज कुमार, रोहित कुमार शर्मा, योगेश खत्री, दिनेश राणा को उपाध्यक्ष, अनिल सोंधी व परवीन शर्मा (लकी) को महासचिव, बिट्टू धमाका, रोहित राज, एकलव्य चंडालिया,भूपिंदर कुमार, रोहित कुमार को सचिव, जगजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, रोहित कुमार, सोना कुमार, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, सतवीर सिंह भट्टी,दविंदर कुमार, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, दविंदर सिंह, दीपक अटवाल, प्रदीप चौहान, प्रिंस वर्मा, अनुराग इशू को कल्चर सेल का सदस्य, सूरज कुमार को माधोपुरी व राकेश राका को शिमला पूरी मंडल का प्रधान बनाया ।इस मौके पर भाजपा के सह कैशियर अतुल जैन, प्रवक्ता वरिंदर सहगल, बनवारी हरजाई, शिवम सिंगला,भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य विपन विनायक,अजय गौड़, गणेश दत्त, चंडीगढ़ से प्रसिद्ध गायक मंडन शोंकी, ललित मेहन आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here