Home Dharmik जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल सराफा बाजार की तरफ से 32वे गणेश...

जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल सराफा बाजार की तरफ से 32वे गणेश उत्सव के पांचवे दिन सांय आरती में गणेश भक्तो का सैलाब देखने को मिला ।

144
0

 देवा ओ देवा पर झूमे गणेश भक्त 

जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल सराफा बाजार की तरफ से 32वे गणेश उत्सव के पांचवे दिन सांय आरती में गणेश भक्तो का सैलाब देखने को मिला ।

इस मौके पर कुमार रोहित एंड पार्टी के भजनों ने समा बांध दिया । गणपति वंदना,देवा हो देवा गणपति देवा पर गणेश भक्त झूमते दिखे । पूरे परिवारों संग बड़ी संख्या में मंडल व सराफा बाजार के दुकानदारों ने गणपति महाराज के दरबार में हाजरी लगाई और भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर विशाल भंडारा भी लगाया गया ।वंदना से भक्तजनों को मधुर मुग्ध किया व आरती कर भगवान श्री गणेश जी से सबके भले की मंगलकामना की । इस मौके पर सराफा बाजार के दुकानदार व मंडल सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस अवसर पर सभी गणेश भक्तो को लड्डुओ व मोदक का प्रसाद भी बांटा गया ।

इस मौके पर लुधियाना स्वर्णकार संघ,सराफा बाजार के प्रधान गोपाल भंडारी,वरुण वर्मा,नवीन वर्मा, अश्वनी गोगना, अजय शाह,पंडित गुलाब दुवेदी,मंडल प्रधान सतीश साकरे,सचिन पाटिल,विजय शिंदे,,प्रवीण सीतापे,शरद चौहान,पोपट लाल,शिवाजी शिंदे,रमेश माली,विक्की शिंदे,सुखदेव माली, श्रीकांत,सुरेश माली,रामचंद्र,अमर,सुभाष बब्बर,सुनील मानक,दत्ता राम,पांडू,अतुल माली,प्रशांत माली, सुदामा,नेहा वर्मा,किरण भंडारी,मेघा साकरे,राजश्री पाटिल,लता देवी सुदामा, स्वर्णा शिवाजी,सोनाली अमर,सरिता रमेश,सुभागी विजय,सुप्रिया शरद, ने गणपति महाराज के चरणों में हाजरी लगाई । मंडल प्रमुख सेवादार सतीश साकरे व सचिन जब पाटिल ने बताया कि रोजाना सुबह 9 बजे व सांय 7 बजे भजन व गणेश आरती होगी और 28 सितंबर को गणपति विसर्जन होगा ।

रिपोर्ट / पत्रकार राजीव कुमार / क्राइम ट्रैकर्स 24×7 न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here