गरीब बच्चो की मदद करना ही लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य :हरकेश मित्तल
लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय :अशोक चौहान
लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में जालंधर बाईपास से लेकर बस्ती जोधेवाल चौंक तक ट्रैफिक इंचार्ज अशोक चौहान के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चो को खाने पीने का सामान वितरित किया गया।इस अवसर पर हरकेश मित्तल ने कहा कि गरीब व असहाय बच्चो की मदद करना ही लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है।एसोसिएशन की ओर से समय समय पर विभिन्न स्कूलों में जाकर भी बच्चो को खाने पीने के समान के साथ पाठ्य सामग्री भी वितरित की जाती है।अशोक चौहान ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से किए जा रहे कार्य सराहनीय है।उन्होंने कहा कि सभी लोगो को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।ताकि समाज का उत्थान हो सके।उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही सच्ची सेवा है।इस मौके पर अमित गोयल,राजीव मित्तल,मनोज तायल, विकास मल्होत्रा,राजीव सिंगला,मुकेश भाटिया आदि मौजूद रहे।